IPL 2022 : CSK VS KKR PLAYING 11

KKR vs CSK Playing 11 IPL 2022 : ये हो सकती है KKR और CSK की प्लेइंग 11

CSK vs KKR Playing 11 IPL 2022 : आईपीएल 2022 शुरू होने में अब बस 1 हफ्ते का समय बाकी है. 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज हम आपको बताते हैं चेन्नई और कोलकाता की पहले मैच में क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है, कौन से 11 प्लेयर्स एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं.

अगर बात करें चेन्नई की तो चेन्नई के पास प्रतिभाशाली आलराउंडर्स की कमी नहीं है. जिसमें मोईन अली, ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल हैं. चेन्नई की ताकत भी ऑलराउंडर माना जा रहा है. हालांकि लेग स्पिनर के तौर पर टीम के पास ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं है. देखने वाली बात ये होगी कि महेंद्र सिंह धोनी कैसे अपनी इस समस्या से निपटते हैं

वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम के पास एक नया कप्तान श्रयस् अय्यर के रूप में मौजूद है. अय्यर kkr मे आने से पहले dc के लिए शानदार काम किया था इस साल पहली बार अय्यर कोलकाता के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. क्या जो जादू दिल्ली के लिए दिखाया था वही कोलकाता के लिए दिखा पाएंगे, कोलकाता के फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रसल के रूप में टीम के पास एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है. अय्यर की प्लानिंग क्या होती है किस सोच के साथ उतरते हैं यह टीम का भविष्य तय करेगा.

CSK संभावित Playing xi : रोबिन उथप्पा, ऋतुराज गायिकवाड, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (c and wk), रविंद्र जडेजा, डवेने ब्रावो, दीपक चहर, आदम मिलने, महीश ठीक्षं.

KKR संभावित playing xi : वेंकटेश अय्यर, एलेक्स हलेस, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (C), शेल्डों जक्सों (wk), आंद्रे रसेल, पेट कमिन्स, सुनील नारीन, शिवम मावि, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

अगला ARTICLE पडें 👉

IPL 2022: टाटा आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, मैक्सवेल और डेविड वार्नर भी हैं इनमें शामिल,देखिए पूरी लिस्ट

Ipl 2022 मे इस बार हम सब के चहीते बड़े बड़े कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आने वाले कौन हैं वो खिलाडी और किस वजह से ipl मैचों से बाहर रह सकते हैं।

सार

आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के कई अहम खिलाड़ी IPL खेलते हुए नजर नही आएंगे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भी कई बड़े बड़े खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।  

विस्तार

आईपीएल 2022 के टूर्नामेंट का shedule जारी हो चुका है। यह टूर्नामेंट 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा। लेकिन, कई बड़ेे बड़े खिलाड़ी शुरुआती मैचों में इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। इसमें डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और पेट कमिंस जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल की शुरुआत में अपने देश के लिए खेलेंगे। इस वजह से आईपीएल में शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 मैच खेलेंगे। इस वजह से लगभग 12 अप्रैल से अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ पाएंगे। ऐसे में सभी खिलाड़ी लगभग चार मैच में बाहर रह सकते हैं। 

आईपीएल के शुरुआती मैचों से दूर रह सकते हैं ये बड़े खिलाड़ी :
खिलाड़ी - आईपीएल टीम

ग्लेन मैक्सवेल - ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर )
डेविड वार्नर - ( दिल्ली कैपिटल्स )
पैट कमिंस - ( कोलकाता नाइट राइडर्स )
जोश हेजलवुड - ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर )
मैथ्यू वेड - ( गुजरात टाइटंस )
मार्कस स्टोइनिस - ( लखनऊ सुपरजायंट्स )
मिशेल मार्श - ( दिल्ली कैपिटल्स )
सीन एबॉट - ( सनराइजर्स हैदराबाद )
जेसन बेहरेनडॉर्फ - ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर )
नाथन एलिस - ( पंजाब किंग्स )
जॉनी बेयरस्टो - ( पंजाब किंग्स )
मार्क वुड - ( लखनऊ सुपरजायंट्स )
जेसन होल्डर - ( लखनऊ सुपरजायंट्स )
अल्जारी जोसेप - ( गुजरात टाइटंस )
एडेन मार्करम - ( सनराइजर्स हैदराबाद )
कगिसो रबाडा - ( पंजाब किंग्स )
मार्को जैन्सन - ( सनराइजर्स हैदराबाद )

TATA IPL 2022: Ruturaj Gaikwad के साथ डुप्लेसिस की जगह करेगा ओपनिंग ये खिलाड़ी! बनेगा MS Dhoni का बड़ा हथियार

Tata IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सीएसके टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ एक बहुत घातक खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है. जो भबिश्य में महेंद्र सिंह धोनी के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है.

सार:

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल के सबसे सफल टीमों में से एक है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में इस टीम ने चार बार आईपीएल (IPL) खिताब को जीता कर कब्जा जमाया है. पिछले साल सीएसके टीम के लिए फॉफ डुप्लेसिस ने कई मैच जिताने वाली पारियां खेली थीं, लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन में डुप्लेसिस को आरसीबी टीम ने अपने पाले में शामिल कर कप्तान बनाया है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कौन सा खिलाडी करेगा. सीएसके टीम के पास एक ऐसा धाकड़ खिलाड़ी है, जो ऋतुराज के साथ ओपनिंग कर सकता हैं. ये प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हथियार बन सकता है. 

ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग:

पिछले (2021) सीजन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था. इस बार सीएसके (CSK) टीम के पास डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के रूप में एक ऐसा घातक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो ऋतुराज के साथ ओपनिंग कर सकतें हैं.इस समय डेवोन कॉनवे बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले बीते सालों में न्यूजीलैंड टीम के लिए कई आतिशी पारियां खेली हैं. उनके तरकश में एक से एक तीर मौजूद हैं, जो किसी भी टीम को धराशाई सकता है. कॉनवे पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में वह ऋतुराज गायकवाड़ के नए ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं.

कितनी खतरनाक होगी ओपनिंग जोड़ी :

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) दोनों ही विकेट के बीच बहुत ही शानदार तरीके से दौड़ लगाते हैं. जब ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर आएंगे, तो रनों की बरसात हो जाएगी. डेवोन कॉनवे क्रीज पर पहले अपना समय लेते हुए क्रीज पर सेट होते हैं, उसके बाद गेंदबाज पर हमला बोल देते हैं. वहीं, ऋतुराज गायवाड़ पिछले कई सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े मैच विनर सावित हुए हैं. पिछले साल उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप के विनर भी रहे. ये दोनों ही बल्लेबाज विपक्षी टीम के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी शुरुआत दिला सकते हैं.

OH HEY, FOR BEST VIEWING, YOU'LL NEED TO TURN YOUR PHONE