IPL 2022 : CSK VS KKR PLAYING 11
KKR vs CSK Playing 11 IPL 2022 : ये हो सकती है KKR और CSK की प्लेइंग 11
CSK vs KKR Playing 11 IPL 2022 : आईपीएल 2022 शुरू होने में अब बस 1 हफ्ते का समय बाकी है. 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आज हम आपको बताते हैं चेन्नई और कोलकाता की पहले मैच में क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है, कौन से 11 प्लेयर्स एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं.
अगर बात करें चेन्नई की तो चेन्नई के पास प्रतिभाशाली आलराउंडर्स की कमी नहीं है. जिसमें मोईन अली, ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल हैं. चेन्नई की ताकत भी ऑलराउंडर माना जा रहा है. हालांकि लेग स्पिनर के तौर पर टीम के पास ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं है. देखने वाली बात ये होगी कि महेंद्र सिंह धोनी कैसे अपनी इस समस्या से निपटते हैं
वहीं अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम के पास एक नया कप्तान श्रयस् अय्यर के रूप में मौजूद है. अय्यर kkr मे आने से पहले dc के लिए शानदार काम किया था इस साल पहली बार अय्यर कोलकाता के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. क्या जो जादू दिल्ली के लिए दिखाया था वही कोलकाता के लिए दिखा पाएंगे, कोलकाता के फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रसल के रूप में टीम के पास एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है. अय्यर की प्लानिंग क्या होती है किस सोच के साथ उतरते हैं यह टीम का भविष्य तय करेगा.
CSK संभावित Playing xi : रोबिन उथप्पा, ऋतुराज गायिकवाड, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (c and wk), रविंद्र जडेजा, डवेने ब्रावो, दीपक चहर, आदम मिलने, महीश ठीक्षं.
KKR संभावित playing xi : वेंकटेश अय्यर, एलेक्स हलेस, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (C), शेल्डों जक्सों (wk), आंद्रे रसेल, पेट कमिन्स, सुनील नारीन, शिवम मावि, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
अगला ARTICLE पडें 👉